राजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय होंगे शामिल

जिला जनसम्पर्क कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0)
समाचार भाग-03
-000-
राजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय होंगे शामिल
प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का लिया जायजा
बलरामपुर 01 अक्टूबर 2024/ आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत 02 अक्टूबर को ’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विदित हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे और जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी कड़ी में प्रमुख सचिव ने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पत्रकार दीर्घा, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रमुख सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और मंच संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक/885/2024/फोटो
—000—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *