जिले के उदयपुर ब्लॉक में स्थित राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) की परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) और परसा कोल ब्लॉक (पीसीबी) खदान के अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज (एएनआर), सरगुजा क्लस्टर के कार्यालय सहित आसपास के ग्रामों में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही सहित ग्राम तारा, बासेन, परसा, जनार्दनपुर, सालका गांवों के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों, सरपंचों, पंचों सहित कुल 673 लोग शामिल हुए। अदाणी विद्या मंदिर में योग दिवस पर उदयपुर के पातंजली योग प्रशिक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। योग के दौरान योग प्रशिक्षक श्री सिंह ने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लाभों को समझाते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *